1974 में ब्लैक होल्स पर आसाधारण रिसर्च करके उसकी Theory मोड़ देने वाले स्टीफन हॉकिंस साइंस की दुनिया के सेलिब्रिटी हैं,
इस वैज्ञानिक के दिमाग को छोड़ कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता है .
अपनी सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा था,कि उनकी बीमारी ने उन्हें वैज्ञानिक बनने में सबसे बड़ी भूमिका अदा की है बीमारी से पहले मैं पढ़ाई में ज्यादा ध्यान नहीं देता था लेकिन बीमारी के दौरान उन्हें लगने लगा की वह लंबे समय तक जिंदा नहीं रहेंगे तो उन्होंने अपना सारा ध्यान रिसर्च पर लगा दिया हॉकिंस ने ब्लैक होल्स पर रिसर्च की है.
जानिए हॉकिंस द्वारा कही गई ऐसी 10 बातें जो आप की सोचने का नजरिया बदल सकती है.
जानिए हॉकिंस द्वारा कही गई ऐसी 10 बातें जो आप की सोचने का नजरिया बदल सकती है.
- अगली बार जब आपसे कोई कहे कि आपने गलती की है तो उससे कहें कि गलती करना अच्छी बात हो सकती है क्योंकि बिना गलतियों के ना तो तुम और ना ही मैं जिंदा रह सकता हूं
- ज्ञान एक ऐसी शक्ति है जो आपको बदलाव को स्वीकार करने की क्षमता सिखाती है
- मैंने नोटिस किया है कि ऐसे लोग जो यह कहते हैं कि वही होगा जो भाग्य में लिखा होगा ही सड़क पार करते समय गौर से देखते हैं
- मैं एक ऐसा बच्चा हूं जो कभी बड़ा नहीं हो पाया मैं अभी भी कैसे क्यों का सवाल करता हूं
- वह लोग जिंहें उनके IQ पर बहुत घमंड होता है दरअसल वह हारे हुए लोग होते हैं
- शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए मेरी यह सलाह है कि आपको आपकी शरीर की कमी कुछ भी अच्छा करने से नहीं रोक सकती और उसका अफसोस भी नहीं करना चाहिए. अपने काम करने की sprit में अपंग होना बुरी बात है
- पिछले 49 सालों से मैं मरने का अनुमान लगा रहा हूं मैं मौत से डरता नहीं हूं ,मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है ,उससे पहले मुझे बहुत सारे काम करने है
- पहली बात तो यह है कि हमेशा सितारों की ओर देखो, न की अपने पैरों की ओर दूसरी बात कि मे कभी भी काम करना मत छोड़ो कोई काम आपको जीने का एक मक्सद देता है बिना काम के जिंदगी खाली लगने लगती है तीसरी बात यह कि अगर आप जिंदगी में खुश किस्मत हुए और आपको आपका प्यार मिल गया तो कभी भी इसे अपनी जिंदगी से बाहर मत फेंकना
- मनुष्य की सबसे बड़ी सफलताएं बात करने से हासिल हुई है और सबसे ज्यादा विफलता नहीं बात करने से हुई है, हम लोगों को हमेशा बात करने की जरुरत है.
- गुस्सा मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है यह सभी कुछ बर्बाद कर देता है धन्यवाद

