हिटलर से जाने सफलता के राज. :- जर्मनी के राजनेता हिटलर यूं तो अपनी तानाशाही के लिए ही ज्यादा याद किए जाते हैं लेकिन उनके कुछ विचार आगे बढ़ने और सफलता की ओर अग्रसर होने की सीख भी देते हैं. इनको याद रखेंगे ताे मंजिल तक पहुंचने का आपका हौसला कभी कम नहीं होगा.
नई राह देंगे -
1. कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिए लोगों को
स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया जा सकता है या
एक बिलकुल मनहूस जीवन स्वर्ग की तरह पेश किया
जा सकता है.
2. संघर्ष सभी चीजों का जनक है. जानवरों की
दुनिया में इंसान मानवता के सिद्धांत से जीता या
खुद को बचाता नहीं है बल्कि वह सिर्फ क्रूर संघर्ष
के माध्यम से जिंदा रह पाता है.
3. किसी देश को जीतने के लिए सबसे पहले उसके
नागरिकों को काबू में करना चाहिए.
4. पहले वे आपको इग्नोर करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे,
फिर वे आप से लड़ेंगे और तब आप जीतोगे.
5. कोई भी निर्णय लेने से पहले हजार बार सोचो.
लेकिन एक बार निर्णय लेने के बाद कभी उसे मत
पलटो. चाहे इसके लिए आपको हजारों तकलीफें
उठानी पड़े.
7. व्यापक जनसंख्या किसी और ताकत से अधिक
भाषण की अपील के प्रति संवेदनशील होती है.
8. महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं .
jivankibate.blogspot.in
- जानें हिटलर के सशक्त विचार जो आपको जीवन में
नई राह देंगे -
1. कुशल और निरंतर प्रचार के ज़रिए लोगों को
स्वर्ग भी नर्क की तरह दिखाया जा सकता है या
एक बिलकुल मनहूस जीवन स्वर्ग की तरह पेश किया
जा सकता है.
2. संघर्ष सभी चीजों का जनक है. जानवरों की
दुनिया में इंसान मानवता के सिद्धांत से जीता या
खुद को बचाता नहीं है बल्कि वह सिर्फ क्रूर संघर्ष
के माध्यम से जिंदा रह पाता है.
3. किसी देश को जीतने के लिए सबसे पहले उसके
नागरिकों को काबू में करना चाहिए.
4. पहले वे आपको इग्नोर करेंगे, फिर वे आप पर हंसेंगे,
फिर वे आप से लड़ेंगे और तब आप जीतोगे.
5. कोई भी निर्णय लेने से पहले हजार बार सोचो.
लेकिन एक बार निर्णय लेने के बाद कभी उसे मत
पलटो. चाहे इसके लिए आपको हजारों तकलीफें
उठानी पड़े.
7. व्यापक जनसंख्या किसी और ताकत से अधिक
भाषण की अपील के प्रति संवेदनशील होती है.
8. महान असत्यवादी महान जादूगर भी होते हैं .
jivankibate.blogspot.in
